सिलिकॉन का परिचय तथा गुणधर्म

सिलिकॉन:

➡ भू-पर्पटी में पायी जाने वाली मात्रा के अनुसार स्थान-  दूसरा ।
➡  परमाणु क्रमांक- 14
➡ परमाणु द्रव्यमान -28
➡  ब्लॉक का नाम- p ब्लॉक
➡  वर्ग या समूह का नाम- 14 या IV A
➡ आवर्त का नाम - 3
➡  इलेक्ट्रॉनिक विन्यास- 1s² ,2s² ,2p⁶, 3s² ,3p²
➡ प्रकृति में यह सिलिका तथा सिलिकेट के रूप में पाया जाता है।
➡ इसका मुख्य उपयोग
अर्द्धचालको के निर्माण में ट्रांजिस्टर के निर्माण में तथा कंप्यूटर चिप के निर्माण में होता है।

सिलिकॉन के योगिक:

1. सिलिकॉन कार्बाइड (SiC): यह कृत्रिम हीरा है इसे कार्बोरण्डम भी कहते हैं।
2. सिलिका (SiO₂): इसका उपयोग कांच तथा सीमेंट के निर्माण में होता है।
3. सिलेन्स: सिलिकॉन के  हाइड्राइड को सिलेंस कहते हैं।
4. क्वार्टस: इनका उपयोग घड़ियों में किया जाता है।
5. सिलिकॉन्स: सिलिकॉन के बहुलक होते हैं। इनका प्रयोग विधुत रोधी तथा जलसह वस्त्र व शल्यक्रिया प्रसाधन संयंत्रों के निर्माण में किया जाता है।

No comments:

Post a Comment

मैं योगेश प्रजापत आपका तह दिल से शुक्रगुजार हूं कि आपने अपने कीमती समय हमारी वेबसाइट के लिए दिया, कमेंट करके अवश्य बताए कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको केसी लगी...🙏🙏🙏