राजस्थान Gk top 1000 पार्ट-4

राजस्थान सामान्य ज्ञान के 1000 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पार्ट-4 Rajasthan General Knowledge 1000 Important Q & A Part-4 आप कुछ नहीं करे बस इन्हें रट ले ,तो भी आपका सलेक्शन हो सकता हे। हम यहां आप को उन प्रश्नो का सेट प्रदान कर रहे हे जो बहुत सी बार राजस्थान की और अन्य प्रतियोगी परीक्षा वो में पूछे जा चुके हे।

Q. 301 गरीब नवाज के नाम से किसे जाना जाता हैं?

Ans.- ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती

Q. 302 राजस्थान का गौरव के नाम से प्रसिद्ध हैं?

Ans.- पं. भरत व्यास

Q. 303 हल्दीघाटी का शेर किसे कहा जाता हैं?

Ans.- महाराणा प्रताप

Q. 304 राजस्थान का कबीर किसे कहते हैं?

Ans.- दादूदयाल जी को

Q. 305 किसान आंदोलन का जनक किसे माना जाता हैं?

Ans.- विजयसिंह पथिक

Q. 306 नंगाडे का जादूगर के नाम से प्रसिद्ध हैं?

Ans.- रामकिशन

Q. 307 लोक कलाओं के पुष्प कमल किसे कहा जाता हैं?

Ans.- देवीलाल सामर

Q. 308 मारवाड़ के किसानों का मसीहा किसे कहा जाता हैं?

Ans.- पूनमचंद विश्नोई

Q. 309 राजस्थान के इतिहास का भीष्म पितामह किसे कहा जाता हैं?

Ans.- कर्नल जेम्स टॉड

Q. 310 आधुनिक भारत का भागीरथ किसे कहा जाता हैं?

Ans.- महाराजा गंगासिंह

Q. 311 चंदन के चितेरे के नाम से प्रसिद्ध हैं?

Ans.- पवन जांगिड़

Q. 312 क्लॉथ आर्ट का प्रणेता किसे कहा जाता हैं?

Ans.- कैलाश जागोटिया

Q. 313 मांड मल्लिका के नाम से प्रसिद्ध गायिकी हैं?

Ans.- श्रीमती गवरी देवी

Q. 314 भारत का बिस्मार्क किसे कहते हैं?

Ans.- सरदार वल्लभ भाई पटेल

Q. 315 वांगड़ के गांधी के नाम से प्रसिद्ध हैं?

Ans.- भोगी लाल पांड्या

Q. 316 सीमांत गांधी के नाम से प्रसिद्ध हैं?

Ans.- खान अब्दुल गफार खान

Q. 317 भारतीय बेले का जनक किसे कहा जाता हैं?

Ans.- उदयशंकर

Q. 318 राजस्थान की मरू कोकिला के नाम से प्रसिद्ध हैं?

Ans.- अल्लाह जिल्लाबाई

Q. 319 भारतीय इतिहास साहित्य के पुरोधा के नाम से जाना जाता हैं?

Ans.- पं. गौरीशंकर हीराचंद औझा

Q. 320 पेड़ वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध हैं?

Ans.- काकापुरी

Q. 321 खड़ताल का जादूगर किसे कहते हैं?

Ans.- सद्दीक खाँ मागणियार

Q. 322 गांधीजी का पाँचवा पुत्र किसे कहते हैं?

Ans.- जमनालाल बजाज को

Q. 323 स्वंतत्रता संग्राम का भामाशाह किसे कहा जाता है?

Ans.- दामोदर दास राठी

Q. 324 दादा साहब के नाम से किसे जाना जाता है?

Ans.- हरिभाऊ उपाध्याय

Q. 325 राजस्थान का गांधी किसे कहते हैं?

Ans.- गोकुल भाई भट्ट

Q. 326 अलवर का रसखान किसे कहते हैं?

Ans.- अलीबख्श

Q. 327 सांरगी के स्वर जादूगर के नाम से प्रद्धिद हैं?

Ans.- पं. रामनारायण

Q. 328 वांगड़ की मीरा किसे कहा जाता हैं?

Ans.- गवरी बाई

Q. 329 राजस्थान की राधा के नाम से जानी जाती हैं?

Ans.- मीरा बाई

Q. 325 राजस्थान का भामाशाह किसे कहा जाता हैं?

Ans.- जमनालाल बजाज

Q. 326 राजस्थान का दूसरा जवाहरलाल नेहरू के नाम से प्रसिद्ध हैं?

Ans.- पं. युगल किशोर चतुर्वेदी

Q. 327 राजस्थान का सरदार किसे कहते हैं?

Ans.- हरलाल सिंह खर्रा को

Q. 328 गांधीजी की मानस पुत्री किसे कहते हैं?

Ans.- श्रीमती सत्यभामा(बूंदी)

Q. 329 राजस्थान की लता के नाम से प्रसिद्ध हैं?

Ans.- सीमा मिश्रा

Q. 330 आदिवासियों की बाईजी कहलाती हैं?

Ans.- मंजू राजपाल

Q. 331 मेवाड़ केसरी, मेवाड़ टीक के नाम से प्रसिद्ध हैं?

Ans.- महाराणा उदयसिंह

Q. 332 मेवाड़ का उद्धारक किसे माना जाता हैं?

Ans.- भामाषाह को

Q. 333 डिंगल भाषा का हेरोंस किसे कहा जाता हैं?

Ans.- पृथ्वीराज राठौड़

Q. 334 राजपूताने का अबुल-फजल किसे कहा जाता हैं?

Ans.- मुहणौत नैणसी को

Q. 335 भीलों का चितेरा किसे कहा जाता हैं?

Ans.- गोवर्धन लाल बाबा

Q. 336 राजस्थान का नृसिंह किसे कहा जाता हैं?

Ans.- भक्त कवि दुलर्भ

Q. 337 स्टील किंग के नाम से मशहूर हैं?

Ans.- लक्ष्मी निवास मित्तल

Q. 338 मेवाड़ के भीष्म पितामह किसे कहा जाता हैं?

Ans.- कुँवर चूड़ा को

Q. 339 मारवाड़ का प्रताप किसे कहा जाता हैं?

Ans.- रावचंद्र सेन

Q. 340 राजस्थान का भुलबिसरा किसे कहा जाता हैं?

Ans.- रावचंद्र सेन

Q. 341 पानी वाली बहनजी के नाम से प्रसिद्ध हैं?

Ans.- विमला कौशिक

Q. 342 बीकानेर की आजादी का जनक किसे कहा जाता हैं?

Ans.- मघाराम वैद्य

Q. 343 बाँसवाड़ा का राजकुमार किसे कहा जाता हैं?

Ans.- हनुवतं सिंह

Q. 344 ज्वेल ऑफ द ईस्टर के नाम से प्रसिद्ध हैं?

Ans.- हनुवंत सिंह


Q. 345 राजस्थान का दूसरा भामाशाह किसे कहा जाता हैं?

Ans.- अमरचंद बाठियां

Q. 346. 1857 की क्रांति का भामाशाह किसे कहा जाता हैं?

Ans.- अमरचंद बांठिया

Q. 347 पखावज के जादूगर के नाम से प्रसिद्ध हैं?

Ans.- भवानी शंकर

Q. 348 वॉलीबॉल का टाइगर किसे कहा जाता हैं?

Ans.- सुरेष मिश्रा

Q. 349 राजस्थान का लौह पुरूष किसे कहा जाता हैं?

Ans.- दामोदर दास राठी

Q. 350 मारवाड़ की बीरबल किसे कहा जाता हैं?

Ans.- बाँकीदास

Q. 351 मरुधरा का संगीत कमल किसे कहा जाता हैं?

Ans.- साकर खाँ

Q. 352 पानी वाली बहिन जी के नाम से प्रसिद्ध हैं?

Ans.- विमला कौषिक

Q. 353 ‘दा’ साहब के नाम से प्रसिद्ध हैं?

Ans.- हरिभाऊ उपाध्याय

Q. 354 लेफ्ट बैंक गंगोत्री के नाम से प्रसिद्ध हैं?

Ans.- गंगोत्री भण्डारी

Q. 355 भारत का गाँधी किसे कहा जाता हैं?

Ans.- मोहनदास कर्मचन्द गाँधी

Q. 356 भारत का छोटा गाँधी के नाम से जाना जाता हैं?

Ans.- किषन बाबू राव अन्ना हजारे

Q. 357 मारवाड़ का गाँधी किसे कहा जाता हैं?

Ans.- जयनारायण

Q. 358 मेवाड़ का गाँधी किसे कहा जाता हैं?

Ans.- माणिक्य लाल वर्मा

Q. 359 आदिवासियों का गाँधी किसे कहा जाता हैं?

Ans.- भोगीलाल पाण्ड्या

Q. 360 मालाड़ी का गाँधी किसे कहा जाता हैं?

Ans.- वृद्धि चन्द्र जैन

Q. 361 अफ्रीका का गाँधी किसे कहा जाता हैं?

Ans.- नेल्सन मण्डेला

Q. 362 विष्व का दूसरा गाँधी किसे कहा जाता हैं?

Ans.- नेल्सन मण्डेला

Q. 363 फ्रंटीयर गाँधी के नाम से किसे जाना जाता हैं?

Ans.- खान अब्दुल गफ्फार खाँ

Q. 364 मेवाड़ का कीका किस शासक को कहा जाता हैं?

Ans.- राणा प्रताप

Q. 365 नौटंकी के सिरमौर के नाम से प्रसिद्ध हैं?

Ans.- मास्टर गिर्राज प्रसाद कामा

Q. 366 सुरणाई का जादूगर किसे कहा जाता हैं?

Ans.- पेपे खाँ

Q. 367 भैंसों का चितेरा किसे कहा जाता हैं?

Ans.- गोवर्धन लाल बाबा

Q. 368 मारवाड़ की नूरजहाँ किसे कहाा जाता हैं?

Ans.- गुलाब राय

Q. 369 कलयुग का वाल्किमी किसे कहा जाता हैं?

Ans.- हरिदास निरंजनी

Q. 370 सुल्तान ए तारकीन के नाम से जाना जाता हैं?

Ans.- हमीदुद्दीन नागौरी

Q. 371 महबूब-ए-इलाही के नाम से प्रसिद्ध हैं?

Ans.- हमीमुद्दीन नागौरी

Q. 372 संन्यासी का सुल्तान किसे कहा जाता हैं?

Ans.- हमीमुद्दीन नागौरी

Q. 373 हिन्दू सुरताण किसे कहा जाता हैं?

Ans.- राणा कुम्भा

Q. 374 हिन्दू पंत के नाम से किस शासक को जाना जाता हैं?

Ans.- राणा सांगा

Q. 375 आधुनिक जयपुर के निर्माता के नाम से मषहूर हैं?

Ans.- मिर्जा इस्माइल

Q. 376 भंपग के जादूगर किसे कहा जाता हैं?

Ans.- जहूर खाँ मेवाती

Q. 377 कामायचा के जादूगर किसे कहा जाता हैं?

Ans.- कमल साकार खाँ

Q. 378 सहस्त्र क्रान्ति का जनक किसे कहा जाता हैं?

Ans.- गोपालसिंह खरवा

Q. 379 सुल्तान-ए-हिन्द के नाम से किसे जाना जाता हैं?

Ans.- मोइनुद्दीन चिष्ती

Q. 380 जाटों का प्लेटों किसे कहा जाता हैं?

Ans.- राजा सूरजमल

Q. 381 अफलातुन राजा किसे कहा जाता हैं?

Ans.- राजा सूरजमल

Q. 382 राजस्थान जुबान की मषाल के नाम से जाना जाता हैं?

Ans.- डॉ. सीताराम लालस

Q. 383 राजस्थान का कबीर किसे कहा जाता हैं?

Ans.- रामदेव जी

Q. 384 माच ख्याल के पितामह के नाम से किसे जाना जाता हैं?

Ans.- बंगसूलाल खमेसरा

Q. 385 लाल क्रांति का संबंध किससे हैं?

Ans.- टमाटर व माँस

Q. 386 पीली क्रांति का संबंध किससे हैं?

Ans.- तिलहन

Q. 387 क्रुड ऑयल व पेट्रोलियम से संबंधित क्रांति हैं?

Ans.- काली क्रांन्ति

Q. 388 नीली क्रांति का संबंध किससे हैं?

Ans.- मत्स्य क्रांति

Q. 389 गोेल क्रांति का संबंध किससें हैं?

Ans.- आलू क्रांति

Q. 390 झींगा/प्रोण नामक मछली के उत्पादन के नाम से जाना जाता हैं?

Ans.- गुलाबी क्रान्ति

Q. 391 भ्रष्टाचार के खिलाफ सदाचार पैदा करने से संबंधित हैं?

Ans.- गंगा क्रान्ति

Q. 392 अण्डों के उत्पादन से संबंधित क्रांति से संबंधित हैं?

Ans.- रजत क्रांति

Q. 393 धूसर क्रान्ति से संबंध किस का हैं?

Ans.- सीमेन्ट उघोग

Q. 394 कपास उत्पादन से संबंधित क्रांति का संबंध किससे हैं?

Ans.- सिल्वर रेषा क्रांति

Q. 395 जूट का संबंध किस क्रांति से है

Ans.- स्वर्ण रेषा क्रांन्ति

Q. 396 किस क्रांति का संबंध माही नदी से हैं?

Ans.- सुजलाम-सुफलाम क्रांति

Q. 397 इलेक्ट्रॉनिक्स उघोगों संबंधित क्रांति कौनसी हैं?

Ans.- सनराइज क्रांति

Q. 398 जैव-तकनीकी से कृषि उत्पादन में वृद्धि से संबंधित क्रांति कौनसी हैं?

Ans.- सदाबहार क्रांति

Q. 399 फल-फूल व बागवानी से संबंधित क्रांति कौनसी हैं?

Ans.- सुनहरी या स्वर्ण क्रांति

Q. 400 जम्मू-कष्मीर में केसर का उत्पादन बढ़ाने से संबंधित क्रांति हैं?

Ans.- सेफ्रॉन क्रांति

दोस्तों उम्मीद है आपको हमारे सभी प्रश्न अच्छे से समझ मे आये होंगे, आगे भी इसी प्रकार की पोस्ट पाने की लिए हमारी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे तथा कॉमेंट करके आपकी रॉय अवश्य दे।

यह भी पढ़े








 








No comments:

Post a Comment

मैं योगेश प्रजापत आपका तह दिल से शुक्रगुजार हूं कि आपने अपने कीमती समय हमारी वेबसाइट के लिए दिया, कमेंट करके अवश्य बताए कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको केसी लगी...🙏🙏🙏