JET set-1

 रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में कई महत्वपूर्ण प्रश्न है जो पिछली कई परीक्षाओ में बार बार पूछे गए है. तथा आप भी इन प्रश्नो को याद कर लीजिये जो आपको बोर्ड परीक्षा या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करने में आसानी प्रदान करेंगे।

1. 2 ग्राम हाइड्रोजन तथा 16 ग्राम ऑक्सीजन के रासायनिक संयोग से 18 ग्राम जल बनाता है। यह आंकड़े रासायनिक संयोग के किस नियम की पुष्टि करते हैं?


 A)  द्रव के संरक्षण का नियम
 B)  स्थिर अनुपात का नियम
 C)  गुणित अनुपात का नियम
 D)  व्युत्क्रम अनुपात का नियम
ANSWER= (A) द्रव के संरक्षण का नियम

2. 16 ग्राम ऑक्सीजन गैस में अणुओं की संख्या है-


 A)  6.022 * 10 की घात 23
 B)  3.011 * 10 की घात 23
 C)  12.044 * 10 की घात 23
 D)  1.5 5 * 10 की घात 23
ANSWER= (B)  3.011 * 10 की घात 23

3. 2.0 मोलल विलियन तब बनता है जब 0.5 मोल विलेय घोला जाता है-


 A)  250 ग्राम विलायक में
 B)  500 मिली विलायक में
 C)  250 मिली विलियन में
 D)  250 मिली विलायक ने
ANSWER= (A)  250 ग्राम विलायक में

4. शुद्ध जल की मोलरता है-

 A)  1 M
 B)  10 M
 C)  55.56 M
 D) 18 M
ANSWER= (C)  55.56 M

5. 27 g एलुमिनियम............ ग्राम ऑक्सीजन से पूर्णतया क्रिया करता है।

 A)   8 g
 B)  16 g
 C)   32g
 D)  24 g
ANSWER= (D) 24 g

6. नाइट्रोजन के 5 ऑक्साइडों ( N2O, NO, N2O3, N2O4 व N2O5 ) का बनना किस नियम के अनुसार है ?

 A)स्थिर अनुपात
 B) गुणित अनुपात
 C)तुल्य अनुपात
 D)इनमें से कोई नहीं
ANSWER= (B)गुणित अनुपात

7. CO2 के 44 ग्राम में कितने अणु होते हैं ?

 A)लगभग 12 * 10 की घात 23
 B)लगभग 6 * 10 की घात 23
 C)लगभग 10 की घात 30
 D)लगभग 3 * 10 की घात 10
ANSWER= (B)लगभग 6 * 10 की घात 23

8.  एक कार्बनिक यौगिक का मूलानुपाती सूत्र CH2O है। यदि योगिक का वाष्प घनत्व 30 हो तो उसका अनसूत्र होगा-

 A) CH2O
 B) C2H4O2
 C) C3H6O3
 D) C3H6O2
ANSWER= (B) C2H4O2

9. 1 मोल ऑक्सीजन गैस में अणुओं की संख्या.... है।

 A) 6.02 * 10 की घात 23
 B) 6.022 * 10 की घात 23
 C) 3.011 * 10 की घात 23
 D) 5.505 * 10 की घात 23
ANSWER= (A) 6.02 * 10 की घात 23

10. 1000 ग्राम विलायक में उपस्थित विलेय के ग्राम अणुओं की संख्या उसकी ............ कहलाती है?

 A) मोलरता
 B) फॉर्मलता
 C) मोललता
 D) मोल प्रभाज
ANSWER= (C) मोललता

11. द्रव के संरक्षण का नियम ......... ने दिया था।

 A)  लेवाजिए
 B)  जोसफ लुई प्राउस्ट
 C)  जॉन डाल्टन
 D)  गे-लुसैक
ANSWER= (A)  लेवाजिए

12. किसी तत्व का वह सूक्ष्म कण जो रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेता है किंतु स्वतंत्र अवस्था में नहीं रह सकता ............... कहलाता है।

 A)  अणु
 B)  अणु सूत्र
 C)   आण्विक द्रव्यमान
 D)   परमाणु
ANSWER= (D) परमाणु

13. फास्फोरस की सूक्ष्म इकाई P4 है।

 A) सत्य
 B) असत्य
ANSWER= (A) सत्य

14. रासायनिक अणु सूत्र = (मूलानुपाती सूत्र)/n.

 A) सत्य
 B) असत्य
ANSWER= (B) असत्य

15. सर्वप्रथम परमाणु शब्द का प्रयोग किस भारतीय ने किया था ?

ANSWER= कणाद

16. गुणित अनुपात का नियम देने वाले वैज्ञानिक का नाम लिखिए ?

ANSWER= जॉन डाल्टन ने सन् 1803 में

17. N.T.P. पर गैस की एक मूल अणुओं का आयतन -

 A) 22.4 लीटर
 B) 18 लीटर
 C) 55.6 लीटर
 D) 50 लीटर
ANSWER= (A) 22.4 लीटर

18. नाइट्रोजन का प्रतिशत किसमें सबसे अधिक है?

 A)  यूरिया
 B)  अमोनिया नाइट्रेट
 C)  कैल्शियम नाइट्रेट
 D)  CAN
ANSWER= (A) यूरिया

19. मोलरता को प्रदर्शित करते हैं -

 A) लीटर /मोल में
 B)  मोल/लीटर में
 C) मोल/1000 ग्राम में
 D) ग्राम/लीटर में
ANSWER= (B) मोल/लीटर में

20. मात्रकों की अंतर्राष्ट्रीय पद्धति को किस संकेत से दर्शाते हैं।

ANSWER= SI


Peolple also search related with : Chemistry - General Knowledge Questions and Answers, General Knowledge Questions about Chemistry - GK in Hindi, Chemistry : General knowledge questions and answers, Question Categories Chemistry- General Knowledge, Chemistry Questions Answers MCQ | General Knowledge, Chemistry Quiz, Chemistry free practice questions, Chemistry - General Science Objective Type Questions and Answers, chemistry gk in hindi, chemistry objective questions for competitive exams, basic chemistry questions and answers pdf, chemistry question and answer with explanation, chemistry general knowledge questions and answers pdf, basic chemistry questions for interview, chemistry quiz questions and answers for class 12, general chemistry questions and answers pdf, Chemistry - General Science Objective Type Questions and Answers, Objective and Practice Questions for Chemistry, Organic, inorganic Chemistry questions, Chemistry MCQs, chemistry mcq for competitive exams, chemistry mcq for class 11, 10th, 12th, , basic chemistry interview questions and answers pdf, class notes ,  RRB , PSc, State PSC,  TET, Army, CDS, MAT,   SSC 10+2,  CLAT,  NIFT, SBI Clerk,  SBIPO,  PO,  SBI, IBPS PO,  IBPS Clerk,  CET, Vyapam, CDSE , SSC, CGL, Police, SI, CTET,   Patwari, Samvida, Teacher recruitment test, UPSC


No comments:

Post a Comment

मैं योगेश प्रजापत आपका तह दिल से शुक्रगुजार हूं कि आपने अपने कीमती समय हमारी वेबसाइट के लिए दिया, कमेंट करके अवश्य बताए कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको केसी लगी...🙏🙏🙏