MCQ GK TEST-1

Gk in Hindi प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण विषय है और हर कोई हिंदी में GK प्रश्न आसानी से आसान भाषा में प्राप्त करना चाहता है। यहाँ इस ब्लॉग में, मैं उन शिक्षार्थियों के लिए हिंदी में महत्वपूर्ण और चुनिंदा सामान्य ज्ञान प्रश्न प्रदान कर रहा हूं जो SSC, railway, Bank UPSC, RPSC आदि परीक्षाओ में भाग ले रहे हैं।
सभी 10 प्रश्नों के जबाब देने के बाद कॉमेंट करके जरूर बताएं आपके कितने उत्तर सही गए है।
 GK MCQ TEST

Q.1 ‘वेल्थ ऑफ नेशंस’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?




... Answer is A)
वेल्थ ऑफ नेशंस’ पुस्तक के लेखक एडम स्मिथ हैं


Q.2 भारत में सिंचाई का सबसे महत्वपूर्ण साधन क्या है?




... Answer is C)
भारत में सिंचाई का सबसे महत्वपूर्ण साधन नहरें है


Q.3 देश में राष्ट्रीय न्यादर्श (N.S.S.)की स्थापना कब हुई?




... Answer is D)
देश में राष्ट्रीय न्यादर्श (N.S.S.)की स्थापना 1949 में हुई


Q.4.विश्व में सेलफोन का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौनसा है?




... Answer is C)
विश्व में सेलफोन का सबसे बड़ा उत्पादक देश चीन है


Q.5.भारत को अधिकतम किससे कर आय प्राप्त होती है?




... Answer is C)
भारत को अधिकतम आय निगम कर से प्राप्त होती है


Q.6 सुन्दर राजन समिति का सम्बन्ध किससे है?




... Answer is D)
सुन्दर राजन समिति का सम्बन्ध पेट्रोलियम से है


Q.7.देश का सबसे गहरा बन्दरगाह कौनसा है?




... Answer is B)
देश का सबसे गहरा बन्दरगाह विशाखापत्तनम है


Q.8.किन देशों की मुद्रा प्रायः हार्ड करेन्सी होती है?




... Answer is C)
विकसित देशों की मुद्रा प्रायः हार्ड करेन्सी होती है


Q.9. ‘दास कैपिटल’ किसकी प्रसिद्ध पुस्तक है?




... Answer is B)
‘दास कैपिटल’ कार्लमार्क्स की प्रसिद्ध पुस्तक है


Q.10.भारत में कोयले की सबसे मोटी पटल कहां पायी जाती है?




... Answer is A)
भारत में कोयले की सबसे मोटी पटल सिंगरौली में पायी जाती है

No comments:

Post a Comment

मैं योगेश प्रजापत आपका तह दिल से शुक्रगुजार हूं कि आपने अपने कीमती समय हमारी वेबसाइट के लिए दिया, कमेंट करके अवश्य बताए कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको केसी लगी...🙏🙏🙏