इंटरनेट का परिचय

इंटरनेट का परिचय- इंटरनेट सूचना का सुपरहाइवे के नाम से प्रसिद्ध है इंटरनेट की शुरुआत सन्युक्त राज्य अमेरिका की सेना ने की थी । इसी क्रम में ARPANET(एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी ) नामक एक नेटवर्क को विकसित किया गया जो धीरे धीरे एक संचार माध्यम में परिवर्तित हो गया ।

क्लाइंट कंप्यूटर -वे कंप्यूटर जो टेलीफोन लाइन या केबल कनेक्शन द्वारा इंटरनेट से जुड़े होते है

सर्वर कंप्यूटर - वे कंप्यूटर जिनसे क्लाइंट जुड़े होते है ।

यूआरएल- यह यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर का संसिप्त है इंटरनेट पर किसी सर्वर को व्यक्त करने वाला पता यूआरएल कहलाता है ।

यूआरएल के चार भाग होते है ।

1. प्रोटोकॉल- किसी कंप्यूटर के दो नोडो के मध्य देता ट्रांसमिशन की प्रक्रिया के सम्पन्न के नियम एवम विधियों के समूह को प्रोटोकॉल कहते है ।

2. सर्वर नेम- यह वेब ब्राउज़र द्वारा ऐक्सेसकिया जाने वाला सर्वर है ।

3. फाइल नेम - इसमे सर्वर में स्टोर फाइल का नाम है ।

4. फाइल पाथ- इस भाग में फाइल के नाम से पहले उन डायरेक्टरी का नाम दिया जाता है जिनके अंदर फाइल स्टोर होती है ।

इंटरनेट का उपयोग- इंटरनेट का उपयोग मुख्यतः खरीददारी, खोजना , मनोरंजन , एवं शिक्षा के क्षेत्र में बहुतायत में किया जाता है ।

No comments:

Post a Comment

मैं योगेश प्रजापत आपका तह दिल से शुक्रगुजार हूं कि आपने अपने कीमती समय हमारी वेबसाइट के लिए दिया, कमेंट करके अवश्य बताए कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको केसी लगी...🙏🙏🙏