बेसिक कंप्यूटर पार्ट-15(एम एस-एक्सेल पार्ट-3)

Q-1. एक्सेल शीट में कोलमो की संख्या कुल कितनी होती है ?
Ans. 16384

Q-2. सेल को एग्जीक्यूट बनाने के लिए किस sign को लगाते है ?
Ans. $

Q-3. किस सेल को होम सेल कहा जाता है?
Ans. A1

Q-4. अकाउंटिंग स्टाइल नेगेटिव संख्याओ को किस प्रकार दर्शाता है ?
Ans. कोष्ठक में

Q-5. =sum(B1:B10) किसका उदाहरण है?
Ans. फ़ॉर्मूला। 

Q-6. सारणी की एक पूरी पंक्ति किसी चुनने  के लिए ?
Ans. सेल के बाई ओर क्लिक करते है। 

Q-7. एक एक्सेल शीट का नाम बदलने के लिए?
Ans. वर्कशीट टैब पर डबल क्लिक करे और एक नया नाम टाइप करें।

Q-8. एक्सेल विंडो के बॉटम में क्या देखते है?
Ans. शीट टैब।

Q-9. एक्सेल में सेल की पहचान निम्न मे से को करता है ?
Ans. एड्रेस। 

Q-10. एक्सेल में फ़ाइल खोलने ओर बन्द    करने के लिए किस बार का प्रयोग किया जाता है ?
Ans. टाइटल। 

Q-11. एक्सेल विंडो का कोनसा क्षेत्र मान    एवम सूत्र रखता है ?
Ans. फार्मूला बार ।

Q-12. वर्कशीट की बेसिक यूनिट जिसमे      आप एक्सेल में डेटा एंटर करते हो उसे क्या कहते है ?
Ans. सेल 

Q-13. टैली किसके प्रयोग में ली जाती है?
Ans. एकाउंट्स। 

Q-14. कॉलम को टेक्स्ट सामान्यतः किस    अलाइएंड में होता है ?
Ans. जुस्टिसफाइड।

Q-15. कोनसा विकल्प फ़ाइल टेब के अंतर्गत उपस्तिथ होता है?
Ans. New। 

Q-16. एक्सेल में पूरी row सलेक्ट करने के लिए कोनसा चिह्न प्रयोग होता है? 
Ans. ➡️  

Q-17. करेंसी , फॉर्मेट टेब के किस शीट में    उपस्थित होता है ?
Ans. Number। 

Q-18. वर्कशीट में किस भाग को क्लियर      करने के लिए  क्लियर विकल्प किस टैब के अंतर्गत  होता है ?
Ans. Home। 

Q-19. वर्कशीट में कोई नई  row  इन्सर्ट    करने के लिए insert sheet row किस ग्रुप के अंतर्गत होता है ?
Ans. Cells। 

Q-20. फार्मूला B5&D7 में '&' है 
Ans. टेक्स्ट ऑपरेटर।


No comments:

Post a Comment

मैं योगेश प्रजापत आपका तह दिल से शुक्रगुजार हूं कि आपने अपने कीमती समय हमारी वेबसाइट के लिए दिया, कमेंट करके अवश्य बताए कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको केसी लगी...🙏🙏🙏