वैज्ञानिक यन्त्र व उनके उपयोग

मुख्य वैज्ञानिक यंत्र व उनके उपयोग
1) अल्टीमीटर- विमान की ऊँचाई मापने में
2) अमीटर- विधुत धारा के मापन में
3) बैरोमीटर- वायुमण्डलीय दाब नापने में
4) कैलोरीमीटर- ऊष्मा की मात्रा मापने में
5) डायनेमोमीटर- इंजन द्वारा उत्पन शक्ति नापने में
6) फेदोमीटर
- समुद्र की गहराई नापने में
7) गेलवनेमीटर- विधुत धारा की दिशा व प्रबलता नापने में
8) हाइड्रोमीटर- द्रवों का आपेक्षिक घनत्व नापने में
9) हाइग्रोमीटर- वायुमण्डलीय आर्द्रता नापने में
10) लैक्टोमीटर- दूध की शुद्धता नापने में
11) मैनोमीटर- गैसों का दाब नापने में
12) ओडोमीटर- वाहनों के पहियों द्वारा तय दूरी नापने में
13) फोटोमीटर- दो स्रोतों की प्रदीपन एवं तीव्रता की तुलना करने में
14) रेडिओमीटर- विकिरण को नापने में
15) स्पेक्ट्रोमीटर- स्पेक्ट्रमो के अध्ययन में
16) स्पीडोमीटर- वाहनों की गति नापने में
17) स्फेरोमीटर- किसी सतह की वक्रता नापने में
18) टेकोमीटर- वायुयान की गति नापने में
19) थर्मोमीटर- शरीर का ताप नापने में
20) वोल्टमीटर- विभवांतर नापने में

No comments:

Post a Comment

मैं योगेश प्रजापत आपका तह दिल से शुक्रगुजार हूं कि आपने अपने कीमती समय हमारी वेबसाइट के लिए दिया, कमेंट करके अवश्य बताए कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको केसी लगी...🙏🙏🙏