परमाणु सरंचना

परमाणु की खोज जान डॉल्टन ने की।इसमें 3 मौलिक कण होते है-
1) इलेक्ट्रान- खोज जे.जे. थामसन ने कैथोड किरण प्रयोग से की। ये नेगेटिव कण होते है जिसका मान -1.602×10^-19 होता है।

2) प्रोटोन- खोज गोल्डस्टीन ने केनाल रे प्रयोग से की।
ये धनावेशित कण होते है। जिसका मान +1.602×10^-19 होता है
3) न्यूट्रॉन- खोज जेम्स चैडविक ने की। ये उदासीन कण होते है जिसका मान 0 होता है।

No comments:

Post a Comment

मैं योगेश प्रजापत आपका तह दिल से शुक्रगुजार हूं कि आपने अपने कीमती समय हमारी वेबसाइट के लिए दिया, कमेंट करके अवश्य बताए कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको केसी लगी...🙏🙏🙏