राजस्थान GK पार्ट 23 - जनगणना 2011

Q1.) 2011वीं जनगणना है –
(अ) 15वीं राष्ट्रीय जनगणना 
(ब) 12वीं राष्ट्रीय जनगणना
(स) 16वीं राष्ट्रीय जनगणना
(द) 14वीं राष्ट्रीय जनगणना

Q2.) 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान का स्थान है –
(अ) दसवां
(ब) सातवां
(स) आठवां 
(द) पांचवां

Q3.) राजस्थान में 2011 जनगणना अनुसार लिंग अनुपात है|
(अ) 820
(ब) 926 
(स) 910
(द) 705

Q4.) राजस्थान में(2011 में) महिला साक्षरता दर कितनी रही है –
(अ) 52.66 प्रतिशत 
(ब) 33 प्रतिशत
(स) 28 प्रतिशत
(द) 40 प्रतिशत

Q5.) राजस्थान में वर्ष 1901 से 2011 के बीच किस जनगणना वर्ष में न्यूनतम लिंगानुपात रहा –
(अ) 1901
(ब) 1921 
(स) 1991
(द) 2011

Q6.) वर्ष 2001-2011 अवधि में राजस्थान के निम्नांकित जिलों में से किसमें उच्चतम दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर पायी गयी 
(अ) जैसलमेर
(ब) अलवर
(स) जालौर
(द) बाड़मेर 

Q7.) राजस्थान में जनगणन 2011 में ग्रामीण वद्धि दर कितनी रही –
(अ) 22.2 प्रतिशत
(ब) 19 प्रतिशत 
(स) 16.4 प्रतिशत
(द) 29 प्रतिशत

Q8.) निम्न में से किस जिले का लिंगानुपात राजस्थान के औसत लिंगानुपात के लगभग बराबर है –
(अ) कोटा
(ब) बारां 
(स) टोंक
(द) बूंदी

Q9.) राजस्थान के कितने जिलों की साक्षरता दर राज्य की औसत साक्षरता दर से से अधिक है –
(अ) 6
(ब) 8
(स) 10
(द) 14 

Q10.) राजस्थान जनगणना 2011 के अनुसार निम्न में से किस जिले की साक्षरता दर राजस्थान की औसत साक्षरता दर के लगभग बराबर है –
(अ) जयपुर
(ब) जोधपुर
(स) कोटा
(द) करौली 

Q11.) राजस्थान की जनगणना 2011 के अनुसार निम्न में से कौन सा एक जिला 0-6 आयु वर्ग में सर्वाधिक लिंगानुपात रखता है –
(अ) प्रतापगढ़
(ब) उदयपुर
(स) बांसवाड़ 
(द) भीलवाड़ा

Q12.) राजस्थान में किस जनगणना वर्ष में सर्वाधिक जनसंख्या दशकीय वृद्धि दर अंकित की गई थी –
(अ) 1981 
(ब) 1991
(स) 2001
(द) 2011

Q13.) 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से राजस्थान के किस जिले की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर न्यूनतम रही –
(अ) गंगानगर 
(ब) बूंदी
(स) बारां
(द) सीकर

Q14.) 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान के किस जिले में ग्रामीण महिला साक्षरता दर सर्वाधिक थी –
(अ) अजमेर
(ब) जयपुर
(स) कोटा
(द) झुंझुनू 

Q15.) 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान की कुल साक्षरता दर थी –
(अ) 57.1 प्रतिशत
(ब) 60 प्रतिशत
(स) 66.1 प्रतिशत 
(द) 76.5 प्रतिशत

Q16.) राजस्थान की जनगणना-2011 के अनुसार निम्न में से कौनसा एक जिला 0-6 आयु वर्ग में सर्वाधिक लिंगानुपात रखता है –
(अ) बांसवाडा 
(ब) प्रतापगढ़
(स) उदयपुर
(द) भीलवाडा

Q17.) वर्ष 2011 में राजस्थान में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत था –
(अ) 22.88
(ब) 24.9 
(स) 23.39
(द) 31.12

Q18.) राजस्थान में किस जनगणना वर्ष में सर्वाधिक जनसंख्या दशकीय वृद्धि दर अंकित की गई थी –
(अ) 1991
(ब) 2001
(स) 2011
(द) 1981 

Q19.) 2011 में राजस्थान के कौन से जिलों में 50 प्रतिशत से अधिक नगरीय जनसंख्या है –
(अ) अजमेर और उदयपुर
(ब) जोधपुर और अजमेर
(स) कोटा और जयपुर 
(द) जयपुर और बीकानेर

Q20.) राजस्थान में नगर निगम की श्रेणी में आने के लिए शहर की जनसंख्या सीमा क्या होनी चाहिए –
(अ) 1 लाख से अधिक
(ब) 3 लाख से अधिक
(स) 5 लाख से अधिक 
(द) 4 लाख से अधिक

Q21.) राजस्थान के निम्नांकित जिलों के समूहों में से किसमें 2011 में जनसंख्या घनत्व न्यूनतम अंकित किया गया –
(अ) जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर 
(ब) जैसलमेर, जोधपुर, नागौर
(स) बीकानेर, चुरू, बाड़मेर
(द) बाड़मेर, पाली, जालौर

Q22.) राजस्थान में 2011 के औसत लिंगानुपात 928 से कम लिंगानुपात वाले जिलों की संख्या कितनी है –
(अ) 12
(ब) 13
(स) 18
(द) 15 

Q23.) 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में ग्रामीण और शहरी आबादी की साक्षरता दर क्रमशः है –
(अ) 61.44 व 79.68 
(ब) 62.43 व 78.78
(स) 63.46 व 77.72
(द) 64.45 व 76.72

Q24.) जनगणना 2001 एवं 2011 के मध्य, राजस्थान के किन जिलों में लिंगानुपात में कमी आई है –
(अ) राजसमन्द एवं चूरू 
(ब) अजमेर एवं धौलपुर
(स) अजमेर एवं झालावाड़
(द) धौलपुर एवं झालावाड़

Q25.) 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में ग्रामीण महिला साक्षरता दर है –
(अ) 49.6 प्रतिशत
(ब) 52.1 प्रतिशत
(स) 45.8 प्रतिशत 
(द) 41.3 प्रतिशत

आपको इस वेबसाइट पर Rajasthan GK के सभी  विषयों के आल महत्वपूर्ण Question and Answer मिल जायेंगे जिससे आपका confidence level बढेगा और ये सभी  परीक्षाओं के लिए उपयोगी साबित होगा| 

No comments:

Post a Comment

मैं योगेश प्रजापत आपका तह दिल से शुक्रगुजार हूं कि आपने अपने कीमती समय हमारी वेबसाइट के लिए दिया, कमेंट करके अवश्य बताए कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको केसी लगी...🙏🙏🙏