इसमें लेख में आपको जीव विज्ञानं सामान्य ज्ञान से सम्बंदित प्रश्न एवं उसके उत्तर मिलेंगे। ये सभी प्रकार के परीक्षाओ जैसे UPSC, Railway, NDA, Army, CGL, IBPS, TET, CTET, SSC CGL, CDS, NIFT, SSC CHSL, PO, MAT, Government Exams, Competitive Exams इत्यादि के लिए महत्वपूर्ण है या इसे आप अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए भी पढ़ सकते है। इसलिए निचे दिए पुरे प्रश्न को ध्यानपूर्वक देखे।
1. जिव
विज्ञानं (Biology) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था?
A)
अरस्तू ने
B) पुरकिनजे ने
C) वॉन मॉल ने
D) लैमार्क तथा
ट्रेविरेनस ने
ANSWER= (D) लैमार्क तथा ट्रेविरेनस ने
2. जीव विज्ञानं के जनक (Father of Biology) के नाम से
किसे जाना जाता है?
A)
पुरकिनजे
B) अरस्तू
C) डार्विन
D) लैमार्क
ANSWER= (B) अरस्तू
3. जन्तु विज्ञानं (Zoology) का जनक किसे कहा जाता है?
A) लैमार्क
B) अरस्तू
C) डार्विन
D) थियोफ्रेस्टस
ANSWER= (B) अरस्तू
4. शुक्राणु विज्ञानं (Spermology) में किसका अध्य्यन
होता है?
A)
बीज
B) पत्ती
C) फल
D) परागकण
ANSWER= (A) बीज
5. पुष्पों के अध्य्यन को क्या कहा जाता है?
A)
फिनोलॉजी (Finology)
B) एग्रेस्टोलॉजी (Agrostology)
C) अन्थोलॉजी (Anthology)
D) पॉलिनोलॉजी (Palynology)
ANSWER= (A) अन्थोलॉजी (Anthology)
6. जीवाश्म वनस्पति (Fossil Vegetation) विज्ञानं में
किस अध्य्यन किया जाता है?
A)
जीवाश्मो का
B) अस्थियो का
C) प्राइमेट्स का
D) पक्षियों का
ANSWER= (A) जीवाश्मो का
7. वनस्पति संवर्द्धन (Plant culture)से सम्बन्धित
विज्ञानं शाखा को क्या कहते है?
A)
फ्लोरीकल्चर (Floriculture)
B) एग्रीकल्चर (Agriculture)
C) हॉर्टीकल्चर (Horticulture)
D) ओलेरीकल्चर (Olericulture)
ANSWER= (A) हॉर्टीकल्चर (Horticulture)
8. फलो के अध्ययन को क्या कहते है?
A)
अन्थोलॉजी (Anthology)
B) पोमोलॉजी (Pomology)
C) फिनोलॉजी (Finology)
D) एग्रेस्टोलॉजी (Agrostology)
ANSWER= (A) पोमोलॉजी (Pomology)
9. एग्रेस्टोलॉजी (Agrostology) में किसका अध्ययन होता
है?
A)
तेल बीजो का
B) फसलों का
C) फलो का
D) घासो का
ANSWER= (D) घासो का
10. वनस्पति विज्ञानं (Botany Science ) का जनक कौन है?
A)
लाइनस
B) थियोफ्रस्ट्स
C) ट्रेविरेनस
D) प्लाईनी द एल्डर
ANSWER= (B) थियोफ्रस्ट्स
11. जीवाणु (Bacteria) की खोज किसने की?
A)
टेमिन
B) लेमब्ल
C) फ्लेमिंग
D) ल्यूवेनहुक
ANSWER= (D) ल्यूवेनहुक
12. जिन पौधों पर बीज लगते है, किन्तु पुष्प नहीं लगते
उन्हें क्या कहते है?
A)
आवृतबीजी
B) टेरीडोफाइट्स
C) अनावृतबीजी
D) ब्रायोफाइट्स
ANSWER= (A) अनावृतबीजी
13. निम्मलिखित में से कौन सा रोग बैक्टीरिया से होता है一
A)
पीलिया
B) मम्पस
C) चेचक (chicken
pox)
D) तपेदिक (TB)
ANSWER= (D) तपेदिक
14. तपेदिक (TB) उत्पन करने वाला जीवाणु कौन सा है一
A)
साल्मोनला (Salmonella)
B) मिक्रोबैक्टीरियम
(Microbaterium)
C) डिप्लोलोकस (Diopolocus)
D) स्ट्रेप्टोमाइसिज
(Streptomyces)
ANSWER= (B) मिक्रोबैक्टीरियम (Microbaterium)
15. दूध के दही के रूप में जमने का कारण क्या है?
A)
मिक्रोबैक्टीरियम
B) स्टैफिलोकोकस
C) खमीर (Yeast)
D) लैक्टोबैसिलस
ANSWER= (D) लैक्टोबैसिलस
16. सर्वप्रथम विषाणु (Virus) की खोज किसने की?
A)
इवानोव्स्की
B) स्टॉकमैन
C) स्मिथ
D) स्टैनले
ANSWER= (A) इवानोव्स्की
17. H.I.V द्वारा होने वाला रोग क्या है一
A)
क्षय रोग
B) आतशक
C) एड्स
D) कैंसर
ANSWER= (A) एड्स
18. AIDS होने क्या कारण है一
A)
फफूंदी
B) अमीबा
C) वायरस
D) बैक्टेरिया
ANSWER= (C) वायरस
19. इबोला क्या है?
A)
कवक
B) प्रोटोज़ोआ
C) बैक्टेरिया
D) वायरस
ANSWER= (D) वायरस
20. शैवाल विज्ञानं (Algology) किसका अध्ययन है?
A)
शैवाल
B) जीवाणु
C) लाइकेन
D) कवक
ANSWER= (A) शैवाल
21. नवजात शिशुओ में हड्डियों की संख्या लगभग कितनी होती है?
A)
200
B) 206
C) 300
D) 350
ANSWER= (C) 300
22. मनुष्य की खोपड़ी में कितनी अस्थिया होती है?
A)
8
B) 30
C) 15
D) 6
ANSWER= (A) 8
23. निम्मलिखित में से कौन मानव के पैर की हड्डी नहीं है一
A)
स्टेपीस
B) ह्यूमरस
C) फीमर
D) टीबिया
ANSWER= (B) ह्यूमरस
24. मानव शरीर के किस अंग की हड्डी सबसे बड़ी होती है?
A)
भुजा
B) रिब केज
C) जाँघ
D) मेरुदण्ड
ANSWER= (C) जाँघ
25. दाँतो तथा हड्डियों में कौन से तत्व पाए जाते है?
A)
पोटैशियम और कैलिसियम
B) कैलिसियम और
मैगनीशियम
C) फॉस्फोरस और
सल्फर
D) कैलिसियम और
फॉस्फोरस
ANSWER= (D) कैलिसियम और फॉस्फोरस
26. मनुष्य के शरीर में पसलियों (Ribs) के कितने जोड़े
होते है?
A)
18
B) 14
C) 12
D) 20
ANSWER= (C) 12
27. टिबिया
नामक हड्डी किसमे पायी जाती है?
A)
भुजा
B) टॉँग
C) मुहँ
D) खोपड़ी
ANSWER= (B) टॉँग
28. वृद्धावस्था
(Old age) में मनुष्य की हड्डिया क्यों कमजोर हो जाती है?
A)
आयोडीन की कमी से
B) लोह की कमी से
C) कोबोल्ट की कमी
से
D) कैलिसियम की कमी
से
ANSWER= (D) कैलिसियम की कमी से
Explain:- जब व्यक्ति बूढ़ा होने लगता है तो कैलिसियम की कमी होने से
उसकी हड्डिया कमजोर हो जाती है।
29. मनुष्य की सबसे मजबूत हड्डी कौन सी होती है?
A)
जाँघ की
B) स्टेपीस की
C) जबड़े की
D) गर्दन की
ANSWER= (C) जबड़े की
30. मनुष्य के जीवन काल में कितने दाँत दो बार विकसित होते है?
A)
20
B) 12
C) 8
D) 18
ANSWER= (A) 20
31. मनुष्य में पाचन क्रिया कहाँ आरंभ होती है?
A)
मलाशय (Rectum)
B) अमाशय (Stomach)
C) मुख (Mouth)
D) पकवाशय
ANSWER= (C) मुख (Mouth
32. लार में कौन सा एन्जाइम (Enzyme) पाया जाता है?
A)
टेनिन
B) रेजिन
C) रेनिन
D) टायलिन
ANSWER= (D) टायलिन
33. लार किसके पाचन में सहायक होती है?
A)
फाइबर
B) वसा
C) प्रोटीन
D) स्टार्च
ANSWER= (D) स्टार्च
34. दुग्ध प्रोटीन (Milk protein) को पचाने वाला एन्जाइम
है一
A)
ट्रिप्सिन
B) रेनिन
C) ईरोप्सिन
D) पेप्सिन
ANSWER= (B) रेनिन
35. अस्थियो और पेशियों (Bones and Muscles) को आपस में
कौन जोड़ता है?
A)
लिगामेंट
B) उपस्थि
C) टेन्डन
D) एक नई छोटी पेसि
ANSWER= (C) टेन्डन
36. अधिकतम पोषक तत्व (nutrients) रक्त में कहाँ से
अवशोषित (absorbed) किये जाते है?
A)
छोटी आत
B) बड़ी आत
C) मुहँ
D) पेट
ANSWER= (A) छोटी आत
37. मानव की पाचन नली लगभग कितने फ़ीट लम्बी होती है?
A)
16
B) 18
C) 26
D) 32
ANSWER= (D) 32
38. निम्मलिखित में से भोजन पचाने के लिए किसकी खास आवश्यकता होती है?
A)
एन्जाइम
B) पानी
C) खनिज
D) हवा
ANSWER= (A) एन्जाइम
39. रक्त लाल किसके कारण से होता है?
A)
WBC (White Blood Corpulces)
B) RBC (Red Blood Corpulces)
C) हीमोग्लोबिन
D) प्लाज्मा
ANSWER= (C) हीमोग्लोबिन
Explain:- हीमोग्लोबिन वजह से हमारा खून लाल होता है।
40. हीमोग्लोबिन में क्या होता है一
A)
मैगनीज़
B) जस्ता
C) लोहा
D) तम्बा
ANSWER= (C) लोहा
41. प्रोटीन का कहाँ से आरंभ होता है?
A)
छोटी आँत (small intestine)
B) मुख गुहा (buccal
cavity)
C) ग्रास नली
D) उदर
ANSWER= (D) उदर
42. पेप्सिन (Pepsin) क्या है一
A)
हार्मोन
B) विटामिन
C) एन्जाइम
D) खनिज
ANSWER= (C) एन्जाइम
43. सोते समय रक्त दाब में क्या परिवर्तन होता है?
A)
पहले जैसा रहता है
B) बढ़ता है
C) घटता है
D) पहले घटता फिर
बढ़ता है
ANSWER= (C) घटता है
44. रुधिर दबाव (Blood pressure) किस यंत्र से मापा जाता
है?
A)
ई० सी० जी० (ECG)
B) स्टेथोस्कोप
C) स्फिग्मोमेनोमीटर
D) आर्मबैंड
ANSWER= (C) स्फिग्मोमेनोमीटर
45. हिर्दय को एक बार धड़कने के लिए कितना समय लगता है?
A)
1 सेकंड
B) 2 सेकंड
C) 1.5 सेकंड
D) 0.8 सेकंड
ANSWER= (D) 0.8 सेकंड
Explain:- एक व्यक्ति का हिर्दय 1 मिनट में 72
बार धड़कता है और एक बार धड़कने के लिए 0.8 सेकंड
का समय लेता है।
46. मानव हिर्दय में कितने कोषडक (cell) होते है?
A)
2
B) 3
C) 4
D) 5
ANSWER= (C) 4
47. रक्त में कौन सी धातु पायी जाती है?
A)
लोहा
B) सोडियम
C) जिंक
D) कैलिसियम
ANSWER= (A) लोहा
48. मनुष्य की लाल रक्त कोशिकाओं (RBC) का जीवनकाल कितना
होता है?
A)
150 दिन
B) 120 दिन
C) 180 दिन
D) 190 दिन
ANSWER= (B) 120 दिन
49. मनुष्य शरीर में लाल रक्त कण का निर्माण कहाँ होता है?
A)
हिर्दय
B) तिल्ली
C) अस्थि मज्जा (bone
marrow)
D) यकृत (liver)
ANSWER= (C) अस्थि मज्जा (bone
marrow)
50. मूत्र का पीला रंग होना किसके कारण होता है?
A)
पित्त
B) कोलेस्ट्रोल
C) यूरोक्रोम
D) लसीका
ANSWER= (C) यूरोक्रोम
51. मनुष्य एक मिनट में कितने बार सांस लेता है?
A)
20-25
B) 16-18
C) 12-41
D) 70-72
ANSWER= (B) 16-18
52. हमारी छोड़ी हुई सांस में CO2 की मात्रा लगभग कितनी
होती है?
A)
4%
B) 8%
C) 12%
D) 16%
ANSWER= (A) 4%
Explain:- जो हम सांस छोड़ते है उसमे लगभग 4% CO2 की मात्रा होती है।
53. सोयाबीन में कितना प्रतिशत प्रोटीन पाया जाता है?
A)
42%
B) 50%
C) 60%
D) 80%
ANSWER= (A) 42%
54. विटामिन A की कमी से कौन सा रोग होता है?
A)
पेलाग्रा
B) बेरी - बेरी
C) रेकेट
D) रतौंधी
ANSWER= (D) रतौंधी
55. शाकाहारी (Vegetarian) लोग किसमे अधिक प्रोटीन पाते
है?
A)
सब्जियों से
B) अनाजों से
C) दूध से
D) दालों से
ANSWER= (D) दालों से
56. कौन सा विटामिन प्रतिरक्षा प्रदान करता है?
A)
विटामिन A
B) विटामिन C
C) विटामिन K
D) विटामिन E
ANSWER= (A) विटामिन A
57. निम्मलिखित में कौन सी बीमारी पानी द्वारा नहीं होती है一
A)
टायफाइड
B) अमीबियासिस
C) फ्लू
D) हैजा
ANSWER= (C) फ्लू
58. पीलिया किसके संक्रमण के कारण होता है?
A)
यकृत
B) मस्तिक
C) प्लीहा
D) वृक्क
ANSWER= (A) यकृत
59. मियादी ज्वर (Typhoid fever) किस कारण होता है?
A)
फफूंद
B) वायरस
C) जीवाणु
D) इनमे से कोई
नहीं
ANSWER= (C) जीवाणु
60. 'एलिसा जाँच' किस रोग की पहचान करती है?
A)
पोलियो
B) टी.बी
C) एड्स
D) कैंसर
ANSWER= (C) एड्स
No comments:
Post a Comment
मैं योगेश प्रजापत आपका तह दिल से शुक्रगुजार हूं कि आपने अपने कीमती समय हमारी वेबसाइट के लिए दिया, कमेंट करके अवश्य बताए कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको केसी लगी...🙏🙏🙏