प्राथमिक मेमोरी(स्टोरेज डिवाइस)

प्राथमिक मेमोरी - इसें मेन मेमोरी व फर्स्ट मेमोरी भी कहते है ।
प्राथमिक मेमोरी को दो भागों में बाटा गया है

1 RAM

2 ROM

RAM- रैंडम एक्सेस मेमोरी

यह स्थाई मेमोरी है तथा सूचनाएं अस्थाई होती है तथा कंप्यूटर बंद होने पर सूचनाएं स्वतः ही मिट जाती है इसमें सूचनाओ को पढा व लिखा जाता है ।

टाइप्स ऑफ RAM--


1 - S RAM -- मेमोरी में सूचना विधुत आपूर्ति तक स्थाई बनी रहती है । इसको अतिरिक्त परिपथ की आवश्यकता नही होती है । इसका पूरा नाम स्टेटिक मेमोरी है । तथा इसकी कार्य करने की गति अधिक होती है

2.- D RAM -- विधुत आपूर्ति रहते हुए बजी सूचना मिट जाती है इसको अतिरिक्त परिपथ की आवश्यकता होती है इसकी कीमत कम होती है तथा इसका उपयोग मुख्य मेमोरी के रूप में किया जाता है।

ROM के प्रकार --


1- P ROM -- इसे एक बार लिखा तथा बार बार पढा जाता है ।

2- EP ROM -- इस मेमोरी में प्रोग्राम स्टोर करने के बाद प्रोग्राम को बदला या हटाया जा सकता है । प्रोग्राम हटाने के लिए पराबैंगनी किरणों का प्रयोग किया जाता है ।

3- EEP ROM--
इस मेमोरी में प्रोग्राम को आवश्यकता पड़ने पर विधुत तरंगों द्वारा मिटाया जा सकता है ।

4-FLASH ROM -- इसमे एक बार मे बड़े बड़े अक्षरो को हटाया या कॉपी किया जा सकता है लेकिन EEP रोम में एक एक बाइट करके हटाया या प्रोग्राम किया जा सकता है यह EEP रोम से सस्ती है ।

माउस इंट्रोडक्शन पढ़ने के लिए यह क्लिक करे।

No comments:

Post a Comment

मैं योगेश प्रजापत आपका तह दिल से शुक्रगुजार हूं कि आपने अपने कीमती समय हमारी वेबसाइट के लिए दिया, कमेंट करके अवश्य बताए कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको केसी लगी...🙏🙏🙏