राजस्थान GK पार्ट 11 - राजस्थान की नदियां

आपको इस वेबसाइट पर Rajasthan GK के सभी  विषयों के आल महत्वपूर्ण Question and Answer मिल जायेंगे जिससे आपका confidence level बढेगा और ये सभी  परीक्षाओं के लिए उपयोगी साबित होगा| 

Q1.राजस्थान में प्रवाह कितने रूप में पाई जाती है

(a) 2
(b) 3 
(c) 4
(d) 5

Q2. राजस्थान में कोनसी नदियाँ है जो अपना जल अरब सागर की ओर ले जाती है ?
(a) बनास, लूनी, सोम व साबरमती
(b) घग्घर, लूनी, सोम व साबरमती
(c) माही, लूनी, सोम व साबरमती 
(d) माही, लूनी, चम्बल व साबरमती

Q3. बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली नदियाँ है ?
(a) लूनी, काकनेय, पार्वती तथा जाखम
(b) बाणगंगा, कान्तली, घग्घर तथा साबी
(c) पश्चिमी बनास, माही तथा साबरमती
(d) बनास, चम्बल तथा कालीसिंध 

Q4. निम्नलिखितमें से कोनसा नाम चम्बल नदी का उपनाम नहीं है ?
(a) नित्यवाही नदी
(b) चर्मण्वती
(c) कामधेनु
(d) वशिष्टी 

Q5. चम्बल नदी किस जिले में नहीं बहती है ?
(a) कोटा
(b) बारा 
(c) सवाईमाधोपुर
(d) करोली

Q6. चम्बल नदी किस जिले से नहीं गुजरती है ?
(a) चितोडगढ़
(b) झालावड 
(c) कोटा
(d) धोलपुर

Q7. निम्नांकित नदियों में गार्ज से गुजरती है ?
(a) कालीसिंध
(b) चम्बल 
(c) लूनी
(d) माही

Q8. निम्न में से कोनसी नदी राजस्थान को सर्वाधिक जल की आपूर्ति करती है ?
(a) चम्बल 
(b) माही
(c) बनास
(d) साबरमती

Q9. चम्बल नदी किन राज्यों में होकर बहती है ?
(a) गुजरात, महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश
(b) राजस्थान, उतरप्रदेश व मध्यप्रदेश 
(c) उतरांचल, महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश
(d) पंजाब,महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश

Q10.राजस्थान की एकमात्र नदी जो अंतर्राज्यीय सीमा बनाती है ?
(a) बनास
(b) माही
(c) बेडच
(d) चम्बल 

Q11.दक्षिणी पूर्वी पठारी प्रदेश की मुख्य नदी कोनसी है ?
(a) माही
(b) बनास
(c) चम्बल  
(d) लूनी

Q12.वह नदी जो दक्षिण से उतर की ओर प्रवाहित होती है ?
(a) बाणगंगा
(b) साबरमती
(c) चम्बल 
(d) लूनी

Q13.राजस्थान के दक्षिण दिशा से प्रवेश करने वाली नदी युग्म है ?
(a) चम्बल – बनास
(b) माही – चम्बल 
(c) काली सिंध – लूनी
(d) पार्वती – कान्तली

Q14.राजस्थान में चुलिया जल प्रतात किस नदी पर है ?
(a) माही
(b) लूनी
(c) चम्बल 
(d) सोम

Q15.राज्य में चम्बल नदी द्वारा निर्मित चुलिया जल प्रतात किस जिले में है ?
(a) कोटा
(b) करोली
(c) धोलपुर
(d) चितोडगढ़ 

Q16.राजस्थान में सतही जल की उपलब्धता किस नदी में सर्वाधिक है ?
(a) माही
(b) लूनी
(c) चम्बल 
(d) बनास

Q17.राज्य में किस नदी द्वारा अवनालिका अपरदन सबसे अधिक होता है ?
(a) बाणगंगा
(b) चम्बल 
(c) बनास
(d) माही

Q18.राज्य में वाटर सफारी संबधित नदी है ?
(a) लूनी
(b) चम्बल 
(c) बनास
(d) माही

Q19.किस नदी को वागड व कांढल की गंगा कहा जाता है ?
(a) चम्बल
(b) माही  
(c) सोख
(d) जाखम

Q20.राजस्थान की वह कोनसी एकमात्र नदी है ,जो कर्क रेखा को पार करती है ?
(a) लूनी
(b) माही 
(c) बनास
(d) कालीसिंध

Q21.माही नदी किन राज्यों में बहती है ?
(a) मध्यप्रदेश, राजस्थान,गुजरात 
(b) गुजरात, उतरप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान
(c) पंजाब, उतरप्रदेश, राजस्थान,गुजरात
(d) उतरप्रदेश, राजस्थान,गुजरात

Q22.केवल राजस्थान में स्थित जल प्रपात का नाम है ?
(a) मेनाल प्रपात 
(b) चुलिया प्रपात
(c) शिख प्रपात
(d) जोग प्रपात

Q23.राजस्थान के किस संभाग में सर्वाधिक मात्रा में नदिया पाई जाती है ?
(a) जयपुर
(b) कोटा 
(c) उदयपुर
(d) अजमेर

Q24.कांटली नदी का उद्गम स्थल है ?
(a) खण्डेला की पहाड़िया 
(b) खमनोर की पहाड़िया
(c) सेवर की पहाड़िया
(d) बैराठ की पहाड़िया

Q25.मृत नदी के नाम से किस नदी को जाना जाता है ?
(a) कोठारी
(b) कतली
(c) घग्घर 
(d) बेडच


No comments:

Post a Comment

मैं योगेश प्रजापत आपका तह दिल से शुक्रगुजार हूं कि आपने अपने कीमती समय हमारी वेबसाइट के लिए दिया, कमेंट करके अवश्य बताए कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको केसी लगी...🙏🙏🙏