राजस्थान GK पार्ट 14 - पर्यटन स्थल

 आपको इस वेबसाइट पर Rajasthan GK के सभी  विषयों के आल महत्वपूर्ण Question and Answer मिल जायेंगे जिससे आपका confidence level बढेगा और ये सभी  परीक्षाओं के लिए उपयोगी साबित होगा| 

Q1. जोधपुर के निकट ओसियां में मंदिरों का निर्माण कराया गया –

(अ) राठौड़ों द्वारा
(ब) प्रतिहारों द्वारा
(स) कच्छवाहों द्वारा
(द) चौहानों द्वारा

Q2. चित्तोड़गढ़ स्थित विजय स्तम्भ(कीर्ति स्तम्भ) के निर्माता हैं –
(अ) राणा प्रताप
(ब) राणा रतनसिंह
(स) राणा कुम्भा
(द) राणा अमरसिंह

Q3. माऊन्ट आबू(राजस्थान) में दिलवाड़ा मंदिर प्रसिद्ध है –
(अ) जैन मंदिर में कला हेतु
(ब) बौद्ध स्थापत्य कला
(स) राजपूत कला
(द) मुस्लिम कला

Q4. भटनेर किला स्थित है –
(अ) हनुमानगढ़
(ब) कोटा
(स) धोलपुर
(द) पाली

Q5. बच्छावतों, रामपुरिया, गुलेच्छा, सेठिया की हवेलियां राजस्थान में कहां स्थित है –
(अ) जैसलमेर
(ब) सीकर
(स) जोधपुर
(द) बीकानेर

Q6. राजस्थान में ‘दानचन्द चौपड़ा की हवेली’ कहां स्थित हैं –
(अ) बीकानेर
(ब) खेतड़ी
(स) सूजानगढ़
(द) किशनगढ़

Q7. बूंदी में ‘रंगमहल’ का निर्माण किसने करवाया –
(अ) रतन ने
(ब) भावसिंह ने
(स) छत्रसाल ने
(द) माधोसिंह ने

Q8. विश्व प्रसिद्ध ‘ब्रह्मा मंदिर’ कहां स्थित है –
(अ) कोलायत
(ब) पुष्कर
(स) नाथद्वारा
(द) अलवर

Q9. शिला देवी का मंदिर निम्नलिखित में से किस किले में अवस्थित है –
(अ) कुम्भलगढ़
(ब) मेहरानगढ़
(स) अचलगढ़
(द) आमेर

Q10. ‘त्रिपुरा सुन्दरी माता’ का मंदिर राजस्थान में कहां स्थित है –
(अ) बांसवाड़ा
(ब) बाड़मेर
(स) जालोर
(द) जैसलमेर

Q11. राजस्थान में चूंधी तीर्थ स्थित है –
(अ) जैसलमेर
(ब) झालावाड़
(स) कोटा
(द) सिरोही

Q12. ‘बारह देवरा’ नामक शिव मंदिर समूूह स्थित है –
(अ) बैंगू
(ब) लाड़नू
(स) जहाजपुर
(द) नोहर

Q13. ‘स्तम्भों का वन’ किस मंदिर को कहा जाता है –
(अ) देलवाड़ा मंदिर
(ब) जगदीश मंदिर
(स) रणकपुर मंदिर
(द) महामंदिर

Q14. आऊवा का कामेश्वर मंदिर किस काल की कला का प्रतिनिधित्व करता है –
(अ) गुप्तकालीन
(ब) गुर्जर-प्रतिहार कालीन
(स) चौहान कालीन
(द) परमार कालीन

Q15. चित्तौड़गढ़ का कुंभ स्वामी मंदिर किस देवता को समर्पित है –
(अ) सूर्य
(ब) शिव
(स) विष्णु
(द) भैरवनाथ

Q16. सुनहरा त्रिकोण सम्बन्धित है –
(अ) जयपुर-आमेर-अलवर
(ब) अलवर-भरतपुर-दिल्ली
(स) जयपुर-अलवर-दिल्ली
(द) जयपुर-दिल्ली-आगरा

Q17. राजस्थान में ‘विठ्ठल भगवान का मन्दिर’ कहां पर स्थित है –
(अ) कोटपूतली(जयपुर)
(ब) ओर गांव(सिरोही)
(स) कैथून(कोटा)
(द) नागदा(उदयपुर)

Q18. जयपुर के गोविन्ददेवजी मंदिर का निर्माण किसने करवाया –
(अ) महाराजा प्रतापसिंह
(ब) सवाई जयसिंह
(स) सवाई ईश्वरसिंह
(द) राजा मानसिंह

Q19. ‘पटवों की हवेली’ कहां स्थित है –
(अ) उदयपुर
(ब) जैसलमेर
(स) जोधपुर
(द) कोटा

Q20. हवा महल का वास्तुकार कौन था –
(अ) मांगीलाल
(ब) जैता
(स) लालचन्द
(द) मनोहर

Q21. निम्न में से किसकी प्रतिमा रणकपुर के चौमुखा मन्दिर में प्रतिष्ठित है –
(अ) आदिनाथ
(ब) नेमिनाथ
(स) पाश्र्वनाथ
(द) शिव

Q22. झालरापाटन के सूर्य मंदिर की प्रमुख विशेषता क्या है –
(अ) आदिरथ
(ब) अष्टभद्र
(स) सप्तरथ
(द) अष्टशाल

Q23. जोगी महल कहां स्थित है –
(अ) चित्तौड़गढ़़
(ब) मेहरानगढ़
(स) लोहागढ़
(द) रणथम्भौर

Q24. दूध बावड़ी कहां स्थित है –
(अ) रतनगढ़
(ब) लुणकरणसर
(स) देवारी
(द) माऊण्ट आबू

Q25. कैलादेवी मन्दिर कहां स्थित है –
(अ) करौली
(ब) टोंक
(स) कोटा
(द) सवाई माधोपुर

No comments:

Post a Comment

मैं योगेश प्रजापत आपका तह दिल से शुक्रगुजार हूं कि आपने अपने कीमती समय हमारी वेबसाइट के लिए दिया, कमेंट करके अवश्य बताए कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको केसी लगी...🙏🙏🙏