राजस्थान GK पार्ट 46 - राजस्थान की झीलें

1. राजस्थान की सबसे बड़ी मीठे पानी की कृत्रिम झील है ?
(a)सरिस्का
(b)रामगढ़
(c )जयसमंद 
(d)साम्भर

2.राजस्थान की सबसे बड़ी अन्त:प्रवाह झील है ?
(a)जयसमंद 
(b)राजसंमद
(c)साम्भर
(d)कोलायत

3.जयसमंद झील कहा स्थित है ?
(a)जयपुर
(b)उदयपुर 
(c)जोधपुर
(d)राजसंमद

4.पुष्कर झील को स्वच्छ रखने की योजना में सहयोग दे रहा है ?
(a)जापान
(b)फ्रांस
(c)बेल्जियम
(d)कनाडा 

5.राजस्थान की पवित्र झील है ?
(a)सिलीसेढ़ झील
(b)फहतेहसागर झील
(c)बालसमंद झील
(d)पुष्कर झील

6.राजस्थान की प्राचीन प्राकृतिक झील है ?
(a)जयसंमद
(b)रामगढ़
(c)पुष्कर 
(d)सिलीसेढ़

7.भारत के कुल नमक उत्पादन का साम्भर झील में कितना उत्पादन होता है ?
(a)8.7% 
(b)19.2%
(c)31.3%
(d)41.7%

8.राजस्थान के किस जिले में प्लाया (बुझ) झील है ?
(a)कोटा
(b)जैसलमेर 
(c)उदयपुर
(d)भरतपुर

9.निम्न में से कोनसी खारे पानी की झील नहीं है ?
(a)साम्भर (जयपुर)
(b)पंचपदरा (बाड़मेर)
(c)कायलाना (जोधपुर) 
(d)लूणकरणसर (बीकानेर)

10.इनमे से खारे पानी की झील कोनसी है ?
(a)जयसमंद
(b)सिलीसेढ़
(c)राजसंमद
(d)पंचपदरा 

11.इनमे से कोनसी झील मीठे पानी से सम्बन्धित है ?
(a)डीडवाना
(b)कायलाना 
(c)पंचपदरा
(d)लूणकरणसर

12.राजस्थान की किस प्रसिद्ध झील पर ‘नटनी का चबूतरा’ निर्मित है ?
(a)जयसमंद
(b)पिछोला 
(c)नक्की झील
(d)साम्भर

13.जगमंदिर व जग निवास महल किस झील पर स्थित है ?
(a)जयसमंद झील
(b)राजसंमद झील
(c)पिछोला झील 
(d)फतेह्सागर झील

14.कोलायत झील स्थित है ?
(a)बीकानेर में 
(b)बाड़मेर में
(c)जैसलमेर में
(d)जोधपुर में

15.गेप सागर झील किस जिले में स्थित है ?
(a)उदयपुर
(b)बासवाड़ा
(c)प्रतापगढ़
(d)डूगरपुर 

16.गढ़सीसर सरोवर कहा स्थित है ?
(a)माउट आबू
(b)उदयपुर
(c)जैसलमेर  
(d)बीकानेर

17.सिलीसेढ़ झील किस जिले में स्थित है ?
(a)चितोड़
(b)उदयपुर
(c)राजसंमद
(d)अलवर 

18.फायसागर झील कहा स्थित है ?
(a)उदयपुर
(b)भरतपुर
(c)अलवर
(d)अजमेर 

19.पिछोला झील को वर्तमान में किस झील से जोड़ा गया है ?
(a)राजसंमद झील
(b)जयसमंद झील
(c)फतेहसागर 
(d)उपर्युक्त सभी

20.वह झील जिसके तट पर संगमरमर के 25 शिलालेख स्थित है ?
(a)राजसंमद 
(b)पिछोला
(c)फतेहसागर
(d)जयसमंद

21.वह झील जिस पर स्थित नो चोकी की पाल पर मेवाड़ का इतिहास संस्कृत भाषा में लिखा है ?
(a)पिछोला
(b)फतेहसागर
(c)राजसंमद 
(d)जयसमंद

22.सर प्रताप ने किस झील का निर्माण जोधपुर में करवाया था ?
(a)बालसमंद
(b)प्रतापसागर
(c)पिचियाक
(d)कायलाना 

23.राज्य में खारे पानी की सर्वाधिक झीले किस जिले में है ?
(a)बाड़मेर
(b)चुरू
(c)बीकानेर
(d)नागोर 

24.नवलखा सागर किस जिले में स्थित है ?
(a)बूंदी में 
(b)उदयपुर में
(c)जयपुर में
(d)जोधपुर में

25.कावोद झील कहा पर स्थित है ?
(a)बाड़मेर
(b)बीकानेर
(c)जोधपुर
(d)जैसलमेर 

आपको इस वेबसाइट पर Rajasthan GK के सभी  विषयों के आल महत्वपूर्ण Question and Answer मिल जायेंगे जिससे आपका confidence level बढेगा और ये सभी  परीक्षाओं के लिए उपयोगी साबित होगा| 

No comments:

Post a Comment

मैं योगेश प्रजापत आपका तह दिल से शुक्रगुजार हूं कि आपने अपने कीमती समय हमारी वेबसाइट के लिए दिया, कमेंट करके अवश्य बताए कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको केसी लगी...🙏🙏🙏