राजस्थान GK पार्ट 31 - हस्तकला

Q1.) ऊंट की खाल पर सोन-चांदी से की जाने वाली कलात्मक नक्काशी कहलाती है –
(अ) उस्त-कला 
(ब) बादला
(स) जड़ाव
(द) आलागीला

Q2.) राजस्थान में मीनाकारी की ‘थेवाकला’ के लिए कौन-सा स्थान प्रसिद्ध है –
(अ) बाड़मेर
(ब) राजसमंद
(स) नाथद्वारा
(द) प्रतापगढ़ 

Q3.) मोकड़ी किस कहते हैं –
(अ) हाथीदांत की चूड़ियों को
(ब) लाख की चूड़ियों को 
(स) कांच की चूड़ियों को
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q4.) निम्न में से राजस्थान का कौन सा स्थान ब्लैक पाॅटरी के लिए प्रसिद्ध है –
(अ) बांसवाड़ा
(ब) सवाई माधोपुर 
(स) चित्तौड़गढ़
(द) उदयपुर

Q5.) पीतल के बर्तनों पर मुरादाबादी काम कहां किया जाता है –
(अ) जोधपुर
(ब) कोटा
(स) उदयपुर
(द) जयपुर 

Q6.) पीतल पर नक्काशी की एक विशिष्ट परम्परा को ‘मरोड़ी कला’ कहते हैं, यह कला कहां की प्रसिद्ध है –
(अ) चित्तौड़गढ़
(ब) जयपुर 
(स) नागौर
(द) सीकर

Q7.) राजस्थान में कहां की 250 ग्राम की रूई की बनी ‘पाव रजाई’ विश्व प्रसिद्ध है –
(अ) जोधपुर
(ब) जयपुर 
(स) कोटा
(द) बीकानेर

Q8.) हाथीदांत की वस्तुओं का प्रमुख केन्द्र है –
(अ) जोधपुर
(ब) जयपुर 
(स) कोटा
(द) झालावाड़

Q9.) लप्पा, लप्पी, किरण, बांकली और चम्पाकली किसने प्रकार हैं –
(अ) चुनरी
(ब) गोटे 
(स) धोती
(द) साफे

Q10.) राष्ट्रीय हस्तशिल्प कागज संस्थान की स्थापना कहां की गई है –
(अ) जयपुर 
(ब) जोधपुर
(स) बीकानेर
(द) उदयपुर

Q11.) राजस्थान में ‘जाजम छपाई’ का कार्य होता है –
(अ) भीलवाड़ा में
(ब) अजमेर में
(स) नागौर में
(द) चित्तौड़गढ़ में 

Q12.) राज्य में रंगाई, छपाई एवं बन्धेज का कार्य परम्परागत रूप से किस जाति द्वारा किया जाता है –
(अ) चूड़ीगर
(ब) कायमखानी
(स) नीलगर 
(द) रंगीला

Q13.) कागज जैसे पतले पत्थर पर मीनाकारी का कार्य राज्य में कहां किया जाता है –
(अ) बीकानेर 
(ब) जयपुर
(स) भरतपुर
(द) सांगानेर

Q14.) राजस्थान में संगमरमर पर मीनाकारी का कार्य कहां पर किया जाता है –
(अ) मकराना
(ब) किशनगढ़
(स) राजसमन्द
(द) जयपुर 

Q15.) आरियंटल रिसर्च इन्स्टीट्यूट किस जिले में स्थित है-
(अ) जयपुर
(ब) जोधपुर 
(स) बीकानेर
(द) गंगानगर

Q16.) जोधपुर का प्रसिद्ध ‘बाडला’ निम्नलिखित में से क्या है –
(अ) लकड़ी का मंदिर
(ब) जस्ते से बनी पानी की बोतल 
(स) जरी की साड़ी
(द) टेराकोटा की मूर्तिया

Q17.) ‘इंडिगो कला’ के लिए प्रसिद्ध स्थान कौनसा है –
(अ) बालोतरा 
(ब) सांगानेर
(स) मण्डोर
(द) बहरोड़

Q18.) जैसलमेर की कशीदाकारी में बिछाने की वस्तु को लोक कला में क्या कहा जाता है –
(अ) मुकेश
(ब) राली 
(स) कालीन
(द) दरी

Q19.) ‘जैनब’ की साड़ियों का प्रसिद्ध केंद्र है –
(अ) कैथून
(ब) रोटेदा
(स) बूढ़ादीत
(द) दीगोद 

Q20.) धौलपुर में नकली जेवर बनाने की कला को क्या कहा जाता है –
(अ) बीदड़
(ब) तुड़ियां 
(स) पेसुरी
(द) मुकेश

Q21.) राजस्थान की कौनसी जगह दाबू प्रिंट के लिए प्रसिद्ध है –
(अ) आकोला 
(ब) सांगानेर
(स) खण्डेला
(द) नाडोल

Q22.) राजस्थान का कौन-सा जिला अजरख प्रिंट के लिए प्रसिद्ध है –
(अ) बीकानेर
(ब) जैसलमेर
(स) भरतपुर
(द) बाड़मेर 

Q23.) राजस्थान का कौन-सा जिला ‘फड चित्रांकन’ के लिए प्रसिद्ध है –
(अ) भीलवाड़ा 
(ब) जयपुर
(स) कोटा
(द) प्रतापगढ़

Q24.) फ्रेस्को बुनो चित्रण विधा को अन्य किस नाम से भी पुकारा जाता है –
(अ) आराइश पद्धति
(ब) आलागीला पद्धति
(स) पणा पद्धति
(द) उक्त सभी 

Q25.) बगरू की छपाई राजस्थान के किस हिस्से से है –
(अ) जयपुर
(ब) भरतपुर
(स) झालावाड़
(द) नागौर

आपको इस वेबसाइट पर Rajasthan GK के सभी  विषयों के आल महत्वपूर्ण Question and Answer मिल जायेंगे जिससे आपका confidence level बढेगा और ये सभी  परीक्षाओं के लिए उपयोगी साबित होगा| 

No comments:

Post a Comment

मैं योगेश प्रजापत आपका तह दिल से शुक्रगुजार हूं कि आपने अपने कीमती समय हमारी वेबसाइट के लिए दिया, कमेंट करके अवश्य बताए कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको केसी लगी...🙏🙏🙏