राजस्थान GK पार्ट 6 - प्रमुख मेले

आपको इस वेबसाइट पर Rajasthan GK के सभी  विषयों के आल महत्वपूर्ण Question and Answer मिल जायेंगे जिससे आपका confidence level बढेगा और ये सभी  परीक्षाओं के लिए उपयोगी साबित होगा| 

Q1.) निम्न में से किस क्षेत्र में सीताबाड़ी का मेला आयोजित किया जाता है –

(अ) हाड़ौती में 
(ब) मारवाड़ में
(स) बागड़ में
(द) मेवाड़ में

Q2.) खाटू श्यामजी का मेला किस माह में भरता है –
(अ) फाल्गून 
(ब) चैत्र
(स) सावन
(द) भाद्रपद

Q3.) किसकी स्मृति में तिलवाड़ा का पशु मेला आयोजित होता है –
(अ) गोगाजी
(ब) पाबूजी
(स) मल्लिनाथजी 
(द) तेजाजी

Q4.) कल्याणजी का मेला कहां आयोजित होता है –
(अ) जयपुर
(ब) आमेर
(स) फालना
(द) डिग्गी 

Q5.) मल्लीनाथ पशु मेला किस स्थान पर आयोजित होता है –
(अ) तिलवाड़ा 
(ब) परबतसर
(स) मेड़ता
(द) नागौर

Q6.) राजस्थान में किस स्थान पर प्रतिवर्ष 12 सितम्बर को ‘वृक्ष महोत्सव’ मनाया जाता है –
(अ) मन्डोर(जोधपुर)
(ब) खेजड़ली(जोधपुर) 
(स) फलोदी(जोधपुर)
(द) सरदारपुरा(जोधपुर)

Q7.) रणथम्भौर का प्रसिद्ध गणेश मेला ………. में आयोजित होता है –
(अ) श्रावण शुक्ल् चतुर्दशी
(ब) भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी 
(स) कार्तिक शुक्ल चतुर्थी
(द) आश्विन शुक्ल चतुर्दशी

Q8.) कोंकण तीर्थ कहा जाता है-
(अ) बयाना
(ब) अजमेर
(स) पुष्कर 
(द) अलवर

Q9.) खाटूश्यामजी का मेला हिन्दी माह की किस तिथि को प्रारम्भ होता है –
(अ) फाल्गुन शुक्ला-4
(ब) फाल्गुन शुक्ला-5
(स) फाल्गुन शुक्ला-13
(द) फाल्गुन शुक्ला-11 

Q10.) राजस्थान में प्रसिद्ध झेला बावजी के मेले का सम्बन्ध किस जनजाति से है –
(अ) सांसी
(ब) सहरिया
(स) गरासिया
(द) डामोर

Q11.) राजस्थान का वह मेला जो दीपदान के लिए आकर्षण का प्रमुख केन्द्र है –
(अ) घुश्मेश्वर मेला
(ब) भर्तृहरि मेला
(स) कैलादेवी मेला
(द) चन्द्रभागा मेला 

Q12.) होली अवसर पर इलोजी की सवारी कहां निकाली जाती है –
(अ) बाड़मेर में 
(ब) बीकानेर में
(स) जोधपुर में
(द) श्रीगंगानगर में

Q13.) अन्नकूट मेला आयोजित होता है –
(अ) चारभुजा
(ब) किशनगढ़
(स) चित्तौड़गढ़
(द) नाथद्वारा 

Q14.) धींगागवर का पर्व किस क्षेत्र में प्रचलित है –
(अ) जोधपुर 
(ब) कोटा
(स) भरतपुर
(द) जयपुर

Q15.) अजमेर में प्रतिवर्ष उर्स का मेला किस तिथि को भरता है –
(अ) प्रतिवर्ष पहली रज्जब से नौ रज्जब तक 
(ब) रमजान के दो माह बाद और दस दिन बाद
(स) मोहर्रम के दो माह बाद
(द) रमजान के चार माह बाद

Q16.) ‘सांगोद का न्हाण’ किस जिले का प्रसिद्ध है –
(अ) जैसलमेर
(ब) जोधपुर
(स) बीकानेर
(द) कोटा 

Q17.) किसकी स्मृति में परबतसर का मेला आयोजित किया जाता है –
(अ) गोगाजी
(ब) तेजाजी 
(स) रामदेवजी
(द) जम्भोजी

Q18.) चन्द्रभागा का प्रसिद्ध मेला कहां लगता है –
(अ) बूंदी
(ब) पुष्कर
(स) केशोराय पाटन
(द) झालरा पाटन 

Q19.) राजस्थान के प्रमुख पशु-मेलों तथा उनसे सम्बद्ध स्थलों के विषय में निम्न में से कौन सा युग्म असत्य है –
(अ) चन्द्रभागा पशु मेला – झालावाड़
(ब) सारणेश्वर पशु मेला – नागौर 
(स) तिलवाड़ा पशु मेला – बाड़मेर
(द) जसवन्त पशु मेला – भरतपुर

Q20.) निम्नलिखित में से गलत युग्म को पहचानिए –
(अ) बेणेश्वर मेला – डूगरपुर
(ब) बादशाह का मेला – ब्यावर
(स) मरु महोत्सव – बाड़मेर 
(द) गौतमेश्वर का मेला – सिरोही

Q21.) धौलागढ़ देवी का मेला राजस्थान के किस जिले से जुड़ा है –
(अ) जोधपुर
(ब) अलवर 
(स) जयपुर
(द) अजमेर

Q22.) ‘चन्द्रभागा मेला’ राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में आयोजित किया जाता है –
(अ) जयपुर
(ब) झालावाड़ 
(स) जैसलमेर
(द) जालौर

Q23.) ‘राजस्थान कबीर यात्रा’ का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से है –
(अ) गायन 
(ब) चित्रण
(स) लेखन
(द) वानिकी

Q24.) वीर तेजाजी पशु मेला आयोजित होता है –
(अ) तिलवाड़ा में
(ब) पुष्कर में
(स) परबतसर में 
(द) मेडता में

Q25.) वृक्षों के संरक्षण से संबंधित मेला कौनसा है –
(अ) ऋषभ देव जी का मेला
(ब) शाहवा का मेला
(स) भृतहरि का मेला
(द) खेजडली का मेला 


No comments:

Post a Comment

मैं योगेश प्रजापत आपका तह दिल से शुक्रगुजार हूं कि आपने अपने कीमती समय हमारी वेबसाइट के लिए दिया, कमेंट करके अवश्य बताए कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको केसी लगी...🙏🙏🙏