Ans. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का।
Q-2. सेल के चारो ओर एक काले रंग के सीमा सेल को क्या कहते है ?
Ans. सक्रिय सेल।
Ans. सेल।
Q-5. एम. एस. एक्सेल में SQR(x) पता करता है ?
Ans. 2की घात
Q-6. किस्का प्रयोग पृष्ट संख्या अथवा डॉक्यूमेंट सम्बन्धी सूचना देने के लिए होता है ?
Ans. हेडर/फुटर
Q-7. एम. एस. एक्सेल में by डिफॉल्ट कितनी शीट होती थी ?
Ans. 4
Q-8. एम. एस. एक्सेल 2010 किस पैकेज में होता है ?
Ans. MS ऑफिस।
Q-9. एम. एस एक्सेल 2010 में किसी भी वर्कशीट का नाम मैक्सिमम कितने कैरेक्टर्स में होता है ?
Ans. 31
Q-10. एब्सोल्यूट अड्रेस कोनसा होता है ?
Ans. $p21
Q-11. निम्न में से कोनसा रिलेटिव एड्रेस होता है ?
Ans. P21
Q-12. एक्सेल शीट का डिफॉल्ट व्यू होता है ?
Ans. नार्मल।
Q-13. एक्सेल में को key संसोधन में काम आती है वह है ?
Ans. F2
Q-14. एक्सेल वर्कबुक निम्न में से किनके संयोजन से बनती है ?
Ans. Worksheet ओर chart
Q-15. एक नाम बॉक्स कहा होता है ?
Ans. फार्मूला बार के बाएं ओर होता है ?
Q-16. दस्तावेज की सामग्री चयन करने के लिए हम किसका प्रयोग करते है ?
Ans. Ctrl A का।
Q-17. एक्सेल में बनने वाली शीट को निम्न में से क्या कहते है ?
Ans. स्प्रेडशीट।
Q-18. एक्सेल 2003 का एक्सटेंशन क्या था ?
Ans. .xls।
Q-19. एक्सेल 2007 व 2010 का एक्सटेंशन ?
Ans. .xlsx
Q-20. एक्सेल में प्रोग्राम खानों की चौड़ाई ओर पंक्ति की लंबाई मापी जाती है ?
Ans. इंच में।
No comments:
Post a Comment
मैं योगेश प्रजापत आपका तह दिल से शुक्रगुजार हूं कि आपने अपने कीमती समय हमारी वेबसाइट के लिए दिया, कमेंट करके अवश्य बताए कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको केसी लगी...🙏🙏🙏