CPU इंट्रोडक्शन

CPU : सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

CPU को कंप्यूटर का मष्तिष्क कहा जाता है तथा इसे कंप्यूटर का ह्रदय भी पुकारा जाता है ।
कंप्यूटर में किये जाने वाले सभी कार्य CPU द्वारा ही किये जाते है ।

CPU के प्रमुख कार्य निम्न है


1. निर्देशो तथा डेटा को मुख्य मेमोरी में रजिस्टर में स्थान्तरित करना
2. निर्देशो का कृमिक रूप से क्रियान्वन करना ।
3. आवश्यकता पड़ने पर आउटपुट डेटा को राजिस्टर्स से मुख्य मेमोरी में स्थान्तरित करना ।

CPU को 3 भागो में बांटा गया है ।

1. अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU)
यह यूनिट CPU के लिए सभी प्रकार की अंकगणितीय क्रियाएं (जोड़ , भाग, गुणा, ,घटाव) तथा तुलनायें (दो संख्याओं में यह बताना की कोनसी बड़ी या छोटी है )

2. कंट्रोल यूनिट (CU)
यह यूनिट कंप्यूटर के सभी भागों के कार्यो पर नज़र रखता है तथा उनमे परस्पर तालमेल बैठाने के लिए निर्देश भेजता है ।
EX = मेमोरी को आदेश दिया जा सकता है की वह कुछ डेटा को किसी विशेष स्थान पर स्टोर कर दे या वहा से पढ़कर ALU में भेज दे कंप्यूटर के सभी भागो में तालमेल बनाकर प्रोग्रामो का सही रूप से पालन कराना इस यूनिट की जिम्मेदारी है ।

3. मेमोरी यूनिट (MU)
यह यूनिट डेटा तथा निर्देशो को संग्रहित करती है ।
यह कंप्यूटर के CPU से मिलकर सम्पूर्ण कंप्यूटर बनाती है । यह 2 प्रकार की होती है

A. प्राइमरी मेमोरी
B. सेकण्डरी मेमोरी 

No comments:

Post a Comment

मैं योगेश प्रजापत आपका तह दिल से शुक्रगुजार हूं कि आपने अपने कीमती समय हमारी वेबसाइट के लिए दिया, कमेंट करके अवश्य बताए कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको केसी लगी...🙏🙏🙏