कम्प्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट-1 (ओपरेटिंग सिस्टम)

Q-1 कंप्यूटर को कंट्रोल करने वाले प्रोग्राम का क्या नाम है ?
Ans  ऑपरेटिंग  सिस्टम ।

Q-2.  G U I  का पूरा नाम क्या है ?
Ans.  ग्राफिकल यूजर इंटरफेस ।

Q-3. ओरेकल द्वारा अधिग्रहित OS है?
Ans.  सोलरिस (solaris) । 

Q-4.  किसी विंडो में कितने स्क्रॉल बार हो सकते है ?
Ans.  दो । 

Q-5.  किस कंट्रोल बटन का प्रयोग विंडो को उसके पुर्व आकर में लाने के लिए किया जाता है ?
Ans.   रिस्टोर । 

Q-6.  पहले से ऑन कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते है ?
Ans.  वार्म बुटिंग (warm buting) ।

Q-7. विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में कितने कंट्रोल बटन्स होते है ?
Ans. 3 तीन ।

Q-8. बीटा वर्जन है?
Ans. विंडोज विस्टा का । 

Q-9. आपरेटिंग सिस्टम का वह कोनसा भाग है जो cpu में होने  वाले कार्यो को निर्देशित करता है ?
Ans.  कर्नेल (carnel) ।

Q-10. टास्कबार डेक्सटॉप में कहा होता है ?
Ans.   सबसे नीचे । 

Q-11  कंप्यूटर को रिबूट करने के लिए कोनसी कमांड दी जाती है ?
Ans.  Ctrl+alt+del

Q-12. विंडोज का पहला एन.टी.  पर बनाया गया है ?
Ans.  विंडोज 2000

Q-13.  window vista कोनसे साल में जारी किया गया ?
Ans.    2007

Q-14. सभी डिलीटेड फाइल कहा जाती है?
Ans.   रिसायकल बीन में  ।

Q-15.  विंडोज ME में , ME से क्या शब्द बनता है ?
Ans.   Millennium edition(मिलेंनुम एडिशन)।

Q-16. यदि आप विंडोज 98' ऑपरेटिंग सिस्टम को विंडोज xp'  में बदल रहे हो तो आप क्या कर रहे है ?
Ans.  अपग्रेड ।

Q-17. सामान्यतः इंस्टॉलशन का एक्सटेंशन क्या होता है ?
Ans.    .exe  

Q-18. डायरेक्ट्री के अंदर की डायरेक्टरी क्या कहलाती है?
Ans.  सब डायरेक्ट्री।

Q-19.   प्रत्येक डिस्क के लिए निम्न में से कौनसी डायरेक्ट्री आवश्यक है ?
Ans. रुट डायरेक्ट्री (root)।

Q-20.  लाइनेक्स ऑपरेटिंग को किसने विकसित किया ?


No comments:

Post a Comment

मैं योगेश प्रजापत आपका तह दिल से शुक्रगुजार हूं कि आपने अपने कीमती समय हमारी वेबसाइट के लिए दिया, कमेंट करके अवश्य बताए कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको केसी लगी...🙏🙏🙏