बेसिक कंप्यूटर पार्ट-8 ( साइबर सिक्योरिटी)

Q-1. हैकिंग का कौन सा चरण नेटवर्क सिस्टम पर वास्तविक हमले को बेहतर बनाता है
Ans. गैनिग एक्सेस

Q-2. किस प्रकार के हमले में रिले पते के साथ एक धोखाधड़ी सर्वर का उपयोग किया जाता है?
Ans. MITM (Main In The Middle)

Q-3. साइबरस्पेस शब्द किसने दिया?
ANS. विलियम गिब्सन

Q-4. EDR का पूरा नाम क्या है?
Ans. एंडपोइंट डिटेक्शन एंड रिस्पांस ( Endpoint Detection And Response)

Q-5. सबसे पहला वायरस कोनसा है?
Ans. क्रीपर

Q-6. MCAFCE क्या है?
Ans. एंटीवायरस

Q-7. कोनसा ऐसा प्रोग्राम हे जिसे होस्ट प्रोग्राम की जरूरत नही पड़ती है?
Ans. Worm

Q-8. Code red क्या है?
Ans. वायरस

Q-9. DNS डोमेन नाम को किसमे परिवर्तन करता है?
Ans. IP

Q-10. CIA ट्रायड का दूसरा नाम क्या है?
Ans. AIC ( Availability, Integrity, confidentiality)

Q-11.सबसे पहला हैकर कौनसा आया था ?
Ans. MIT

Q-12. पहली हैकर कांफ्रेंस का क्या नाम है?
Ans. DEFCON

Q-13. फ्री कॉल्स के लिए जो पूरानी तरीके के हेककिंग की जाती थी उसे क्या कहते है?
Ans. फ्रेअकिंग

Q-14. उस हैकर का नाम क्या है जिसमे ARPANET (अर्पनेट) को तोड़ दिया था?
Ans. Kevin poulsen ( केविन पॉल्सन)

Q-15. Key logger (की लोगर) क्या है?
Ans. Spyware ( स्पीवारे)

Q-16. अगर आपको कंप्यूटर हैकर से बचाना हे तो आपको क्या खोलना होगा?
Ans. फ़ायरवॉल (Firewall)

Q-17. फ़ायरवॉल किसको सुरक्षित रखता के लिए उपयोग में लिया जाता है?
Ans. Unauthorised access

Q-18. वुल्नेराबिलिटी का मतलब क्या है?
Ans. किसी की कमजोरी खोजना फिर उस में अटैक करना

Q-19. कौनसा वायरस जो हाई डिस्क का बूट सेक्टर खराब कर देता है?
Ans. बूट सेक्टर वायरस

Q-20. कोनसा वायरस डाटा फाइल को खराब कर देता है
Ans. डाटा फाइल वायरस


No comments:

Post a Comment

मैं योगेश प्रजापत आपका तह दिल से शुक्रगुजार हूं कि आपने अपने कीमती समय हमारी वेबसाइट के लिए दिया, कमेंट करके अवश्य बताए कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको केसी लगी...🙏🙏🙏