विधुत विभव और विभवांतर

विधुत विभव और विभवांतर: 

विधुत विभव (Electric Potential): एकांक आवेश को अनंत से विधुत क्षेत्र के किसी निश्चित बिंदु तक लाने में किया गया कार्य ही विधुत विभव कहलाता है।

विभव V= W/Q

 जहाँ W= Q आवेश को लाने में किया गया कार्य
 तथा Q= आवेश की मात्रा है
 यदि Q= 1 कुलाम हो तो  V=W
 अतः किया गया कार्य विभव के बराबर होगा।

विधुत विभवांतर (Potential Difference): एकांक आवेश को विधुत क्षेत्र में एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक ले जाने में किया गया कार्य , दोनो बिंदुओं के मध्य का विभवांतर कहलाता है।

यदि Q आवेश को किसी चालक में बिंदु a से बिंदु b तक ले जाने में W जूल कार्य करना हो तो
 विभवांतर ᅀV = Vь-Va=W

मात्रक : विभवांतर का SI मात्रक वोल्ट(Volt) होता है जिसे विभवांतर के द्वारा मापा जाता है। आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध अनन्त होना चाहिये, तथा इसे हमेसा परिपथ में समान्तर क्रम या पार्श्व क्रम में संयोजित करना चाहिए।

➡विधुत धारा के  बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

1 वोल्ट की परिभाषा: 

 विभव V = W/Q
 यदि W= 1 जूल हो तथा Q= 1 कुलाम हो तो विभव V = 1 जूल / 1 कुलाम
                 = 1 वोल्ट
अर्थात यदि 1 कुलाम आवेश को किसी चालक में एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक ले जाने में 1 जूल कार्य करना हो तो विभवांतर का मान 1 वोल्ट होगा।

कृपया इस प्रशन का उत्तर comment करके बताए:

Q. यदि किसी चालक तार की लंबाई को आधा कर दिया जाए तो चालक के प्रतिरोध पर क्या प्रभाव पड़ेगा-
 a) आधा हो जाएगा
 b) दोगुना हो जाएगा
 c) बराबर रहेगा
 d) चार गुना हो जाएगा

No comments:

Post a Comment

मैं योगेश प्रजापत आपका तह दिल से शुक्रगुजार हूं कि आपने अपने कीमती समय हमारी वेबसाइट के लिए दिया, कमेंट करके अवश्य बताए कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको केसी लगी...🙏🙏🙏